पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने संयुक्त रूप से किया दर्जनो महिलाओं को सम्मानित
देहरादून I पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देश को हमेशा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने मोहब्बत का पैगाम दिया है I कांग्रेस ने सदैव की सभी धर्म, समाज, जाति के लोगों को एक जुट करने का काम किया और उन्हें खुशहाली, शिक्षा, अमन चेन और सुकून देने का काम किया है जबकि 70 और भाजपा की सरकार ने लोगों को आपस में तोड़ने का काम किया I हरीश रावत आज यहां रीठा मंडी मुस्लिम कॉलोनी स्थित मुस्लिम नेशनल स्कूल में कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व महानगर अध्यक्ष तथा वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद फारूक द्वारा आयोजित किए गए अल्पसंख्यक महिला सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त कर रहे थे I उन्होंने महिलाओं को हमेशा ही जागरूक रहने, अपने बच्चों को शिक्षा हासिल करने की प्रेरणा देने को कहा I सम्मान समारोह में मौजूद रहे उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि देश और प्रदेश में आज लोगों के अंदर भाजपा की सरकार भेदभाव पैदा करने का काम कर रही है I विकास, रोजगार, शिक्षा तथा बुनियादी सुविधाएं देने की तरफ इस सरकार का ध्यान ही नहीं है, ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है I उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी जैसे मामलों को लेकर भाजपा सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं रही I उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को निश्चित रूप से करारा सबक जनता की ओर से मिलेगा I