राष्ट्रीय

Mamata Banerjee का बीजेपी पर निशाना

मणिपुर का एक वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हुआ जिसके बाद से देश में राजनीतिक संग्राम छिड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना की निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। हर तरफ से उस वीडियो की आलोचना हो रही है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख ममता बनर्जी ने पलटवार किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने(PM मोदी) मणिपुर पर बात नहीं की, उन्होंने मणिपुर के साथ बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को जोड़ा लेकिन देश को तोड़ा। उन्होंने कहा कि हमपर हमला करने के लिए किसी बात को दबाया जाए यह सही नहीं है…आज ये लोग हिंसा और महिलाओं के लूट के सौदागर बन गए हैं। ममता ने कहा कि वीडियो देखकर ऐसा लगा कि यह कैसा देश है, जहां माताओं-बहनों की इज्ज़त के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा दिल व्यथित है और भाजपा के नेता इसपर बात करने की बजाय हमें गाली दे रहे हैं। यह बहुत शर्मनाक बात है। उन्होंने कहा कि मणिपुर का दौरा करने के संबंध में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर रही हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने की घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह घटना किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है और इस क्रूर घटना में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है…इसके दोषियों को कभी माफ नहीं किया जा सकता है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं इस लोकतंत्र के मंदिर के पास खड़ा हूं तब मेरा ह्रदय पीड़ा से भरा हुआ है, क्रोध से भरा हुआ है। मणिपुर की जो घटना सामने आई है वह किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है। पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, और कौन-कौन हैं, वह अपनी जगह पर है… लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *