राष्ट्रीय

एकजुट विपक्ष केंद्र में सरकार की जवाबदेही तय करेगा : सचिन पायलट

जयपुर। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि एकजुट विपक्ष केंद्र में सरकार की जवाबदेही तय करेगा और उसे पिछले 10 वर्ष की तरह ‘‘मनमाने ढंग से’’ शासन नहीं करने देगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है इसीलिए वह उस रवैये के साथ काम नहीं कर पाएगी जो पिछले 10 वर्षो में रहा। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक में संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं मिला है..किसी एक दल को सरकार बनाने का जनादेश नहीं मिला है। अब मिली जुली सरकार है। भविष्य में देखते हैं क्या होता है? लेकिन मुझे लग रहा है कि जिस तरह का रवैया और शासन पिछले 10 साल में रहा वो शायद अब नहीं हो पायेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य में क्या होगा? यह मैं नहीं कह सकता हूं लेकिन शुरुआती संकेत दिखाते हैं कि तेवर ढीले पड़े हैं। जो पहले रवैया था उसमें तब्दीली आयेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब संसद में जो विपक्षी दल हैं वह काफी संख्या में सीट जीत कर आये हैं तो मनमानी तरीके से पहले संसद में जो कार्यवाही हुआ करती थी वो अब हम नहीं होने देंगे। सारा विपक्ष एकजुट है…एकमत है और ‘इंडिया’ बड़ी मजबूती के साथ संसद के अंदर और बाहर सरकार को सचेत रखेगा तथा जवाबदेही तय करेगा।’’ उन्होंने जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में श्रद्धालुओं पर आतंकवादियों के हमले पर दुख व्यक्त करते हुए कहा पुलिस प्रशासन उस पर कार्रवाही करे और इस प्रकार की घटनाएं अगर वहां बढ़ती हैं तो चिंता का विषय है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *