राष्ट्रीय

‘भारत को नयी संभावनाओं की ‘नर्सरी’ के रूप में देख रही दुनिया: नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के 3 साल पूरे होने के अवसर पर अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन का उद्घाटन प्रगति मैदान के भारत मंडपम में किया। नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम श्री योजना’ के तहत स्कूलों के लिए धनराशि की पहली किस्त जारी की। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षा ही है जो देश का भाग्य बदलने की ताकत रखती है। देश जिस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है उसमें शिक्षा की अहम भूमिका है। आप इसके प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय शिक्षा समागम का हिस्सा बनना मेरे लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर है। अपने भाषण में मोदी ने कहा कि युवाओं को उनकी प्रतिभा के बजाय उनकी भाषा के आधार पर आंकना उनके साथ सबसे बड़ा अन्याय है। उन्होंने कहा कि दुनिया में अलग-अलग भाषाएं हैं और सभी का अपना-अपना महत्व है। अधिकांश विकसित देश इसी आधार पर आगे बढ़े हैं उनकी मूल भाषा के आधार पर। इतनी सारी मूल भाषाएँ होने के बावजूद हमने उन्हें पिछड़े के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की प्राथमिकता है कि भारत के हर युवा को समान शिक्षा मिले, शिक्षा के समान अवसर मिले। समान शिक्षा का मतलब है -शिक्षा के साथ-साथ संसाधनों तक समान पहुंच। – हर बच्चे की समझ और चॉइस के हिसाब से उसे विकल्पों का मिलना। – स्थान, वर्ग, क्षेत्र के कारण बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें। इसलिए NEP का विजन और देश का प्रयास ये है कि गावं, शहर, अमीर, गरीब हर वर्ग के युवाओं को एक जैसा अवसर मिले। मोदी ने कहा कि इस ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ में अगले 25 साल बहुत महत्व रखते हैं। इन आगामी वर्षों के दौरान, हमें ऊर्जा और जोश से भरी युवाओं की एक ऐसी पीढ़ी का निर्माण करना होगा, एक ऐसी पीढ़ी जो दासता के मनोविज्ञान से मुक्त हो, एक ऐसी पीढ़ी जो नए से नए आविष्कारों के लिए उत्सुक हो, एक ऐसी पीढ़ी हो जो हर क्षेत्र में भारत को गौरवान्वित करे। उन्होंने कहा कि विज्ञान से लेकर खेल तक, एक ऐसी पीढ़ी जिसमें 21वीं सदी के भारत की आवश्यकताओं को समझने की क्षमता हो और जिसमें कर्तव्य और जिम्मेदारी का पूरा एहसास हो। इसमें हमारी नई शिक्षा नीति की बहुत बड़ी भूमिका है। गौरतलब है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दुनिया में कई पैमाने हैं। लेकिन भारत के संदर्भ में हमारा सबसे बड़ा पैरामीटर समानता है!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *