हर्ष अरोड़ा बने आईएसबीटी के नए चौकी इंचार्ज
देहरादून I राजधानी में आईएसबीटी एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर यातायात का भारी दबाव बना रहता है I यहां पर अंतरराज्यीय बस अड्डा होने के साथ ही अपराधी भी अक्सर सक्रिय रहते हैं और चोरी व अन्य अपराधों को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते I पुलिस के लिए अक्सर यह आईएसबीटी क्षेत्र चुनौती भरा रहता है, लेकिन पुलिस ने सदैव ही न सिर्फ अपराधों पर लगाम लगाने के प्रयास किए हैं, बल्कि यातायात को भी दुरुस्त करने का काम किया है I इसी क्षेत्र की यातायात अव्यवस्था को सुधारने एवं अपराधियों पर लगाम कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आईएसबीटी की पुलिस चौकी पर हर्ष अरोड़ा को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए चौकी प्रभारी बनाया है I उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा ने आईएसबीटी का नया चौकी इंचार्ज बनते ही चौकी का प्रभार संभालते हुए यह आश्वासन दिया है कि वह न सिर्फ अपराधों की रोकथाम के लिए अपराधियों की करतूतों पर लगाम कसते हुए उनको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे साथ ही नशा मुक्ति अभियान की दिशा में नशे को भी समाप्त करने के लिए भरपूर कोशिश करेंगे I आईएसबीटी के नए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा ने कहा कि उनका प्रयास हमेशा ही अपराधों पर लगाम कसने का रहा है I वह किसी भी सूरत में अपराधों को न होने देंगे और न ही उन्हें बढ़ने देंगे I साथ ही हर अपराधी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा I उनका यह भी कहना है कि क्षेत्र में बस अड्डा होने के साथ-साथ यातायात का भारी भरकम दबाव प्रतिदिन बना रहता है, इसलिए उनका यह भी प्रयास होगा कि क्षेत्र में यातायात बाधित न हो और सुचारू बना रहे I ताकि जनता और वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े I