जबलपुर से गूंजेगी देशव्यापी डिजिटल क्रांति: ज्योतिरादित्य सिंधिया
जबलपुर/भोपाल/नई दिल्ली। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में, मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सिंह, जबलपुर के सांसद आशीष दुबे और टेलीकॉम सचिव नीरज मित्तल की उपस्थिति में आज नई दिल्ली में भारत के युवाओं को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल विकसित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की गई। इस अवसर पर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के भारत रत्न भीमराव अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग और विश्व की चार अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनियों एरिक्सन, क्वालकॉम टेक्नोलॉजी, सिस्को एवं नोकिया के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह सहयोग भारत के डिजिटल परिवर्तन को तेज करेगा और 5जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/मशीन लर्निंग, नेटवर्किंग सहित अन्य उभरती तकनीकों में अत्याधुनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगा। ये सभी प्रशिक्षण मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बीएसएनएल के सर्वोच्च प्रशिक्षण संस्थान BRBRAITT में आयोजित होंगे, जिससे जबलपुर देश का प्रमुख टेक-स्किलिंग हब बनकर उभरेगा।