अजित पवार ‘मूर्ख’ नेता हैं, आधे पाकिस्तानी हैं: संजय राउत
पवार ने कहा था कि क्रिकेट मुकाबले को खेल के नजरिए से देखा जाना चाहिए और भावनात्मक राजनीति नहीं की जानी चाहिए। राउत ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा, ‘‘वह एक मूर्ख नेता हैं। वह आधे पाकिस्तानी हैं। अगर अजित पवार ऐसा कहते हैं, तो उनमें पाकिस्तानी खून बहता है। यह एक देशभक्त नागरिक की नहीं है। अगर आपके परिवार का कोई सदस्य पहलगाम (आतंकवादी) हमले में जान गंवाने वाले 26 लोगों में शामिल होता, तो आप ऐसा नहीं कहते।’’पवार ने शनिवार को कहा था कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के संबंध में उचित मंच पर निर्णय लिया गया है और इस मुद्दे पर लोगों की अलग-अलग राय होना सामान्य बात है। पवार ने संवाददाताओं से कहा था, ‘‘देश की आबादी 140 करोड़ है, इतने बड़े देश में क्रिकेट मैच को लेकर भिन्न-भिन्न राय होना स्वाभाविक है। कुछ लोगों को लग सकता है कि चूंकि दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं, इसलिए मैच नहीं होना चाहिए। वहीं, कुछ लोग इस खेल का समर्थन भी कर सकते हैं।