राष्ट्रीय

नीतीश कुमार ने पश्चिमी व पूर्वी चंपारण में 1,826 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को शुरू किया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पश्चिमी और पूर्वी चंपारण जिलों में 1,826 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर में 1,198.86 करोड़ रुपये की लागत वाली 357 परियोजनाएं भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में 197.36 करोड़ रुपये की 237 परियोजनाओं का उद्घाटन, 586.67 करोड़ रुपये की 114 परियोजनाओं का शिलान्यास और 414.83 करोड़ रुपये की छह अतिरिक्त परियोजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने वाल्मीकिनगर में लवकुश इको टूरिज्म पार्क के विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पूर्वी चंपारण जिले के सेमरा में 627.79 करोड़ रुपये की 311 परियोजनाओं को शुरू किया। बयान में कहा गया, ‘‘इनमें 145.30 करोड़ रुपये की लागत वाली 294 परियोजनाओं का उद्घाटन और 482.88 करोड़ रुपये की लागत वाली 17 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।’’इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्यसभा सदस्य एवं जद(यू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार तथा जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *