राष्ट्रीय

कर चोरी के मामले में आयकर विभाग की छापेमारी पर सपा ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया

आयकर विभाग ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री आजम खान और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ कर चोरी की जांच के तहत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक स्थानों पर छापा मारा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी उत्तर प्रदेश के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के कुछ परिसरों में की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई सपा नेता आजम खान और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ ट्रस्ट और संगठनों से संबंधित है। सपा ने इस छापेमारी की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी ने आजम और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी को तानाशाही और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करार दिया तथा यह भी कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बिना किसी का जिक्र किए छापेमारी को लेकर सरकार पर हमला किया। यादव ने एक्स पर लिखा, ‘‘सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने ही बढ़ेंगे। सपा प्रमुख ने यहां जारी एक बयान में कहा, आजम सच्चाई की आवाज हैं। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी है। शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय बनाया। वह हमेशा सांप्रदायिक ताकतों से लड़ते रहे हैं। आज पूरी समाजवादी पार्टी खड़ी है। भाजपा सरकार केंद्रीय संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है। यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की कार्रवाई संविधान और लोकतंत्र विरोधी है। सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार लगातार विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से काम कर रही है। इससे पहले भी भाजपा ने आजम खान की ईमानदार छवि को धूमिल करने के लिए फर्जी मुकदमे दर्ज कराए थे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *