राष्ट्रीय

SC द्वारा सिसौदिया की जमानत याचिका खारिज होने के बाद बीजेपी ने केजरीवाल से इस्तीफा मांगा

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला से संबंधित भ्रष्टाचार एवं धन शोधन के मामलों में सोमवार को दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत की अपीलें खारिज कर दी है। इस मामले में अब भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए आप की आलोचना की है। इतना ही नहीं बीजेपी ने आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा भी मांगा है। इस मामले पर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ट्रायल कोर्ट के बाद हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट मनीष सिसोदिया को जमानत देने के इंकार कर चुकी है। आम आदमी पार्टी के जितने भी बयान हैं वो सब धरे रह गए है। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया। वे लगातार कह रहे थे कि मनी ट्रायल कहां है। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल से बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने मांग की है कि अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें। उन्होंने सवाल किया कि आखिर अरविंद केजरीवाल इन सभी लोगों को बचाने में क्यों जुटे हुए है। ये वो पार्टी है जो कि इंडिया एगेंस्ट करप्शन के नाम पर शुरू हुई थी। इस पार्टी की शुरुआत अन्ना हजारे के आंदोलन से हुई थी। मगर अब जिस तरह से पार्टी के नेता लगातार आरोपों में फंस रहे हैं वो सवाल खड़े करता है। ये जानना जरुरी है कि क्या अरविंद केजरीवाल का शराब घोटाले में रोल है। ऐसे भ्रष्ट लोगों को बचाने में केजरीवाल क्यों जुटे हुए है। भ्रष्टाचार होने की स्थिति में अरविंद केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *