राष्ट्रीय

UCC को लेकर बोले Asaduddin Owaisi, विधि आयोग का इस्तेमाल कर रही BJP

समान नागरिक संहिता को लेकर देश में जबरदस्त तरीके से चर्चा जारी है। हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसको लेकर एक बड़ा बयान दिया था जिसके बाद से विपक्षी दल केंद्र की सरकार पर हमलावर हो गए हैं। विपक्षी दलों का आरोप है कि केंद्र सरकार अपनी नाकामयाबी को छिपाने के लिए यूसीसी का मुद्दा उठा रही है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। इन सबके बीच ओवैसी ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि भाजपा विधि आयोग का इस्तेमाल कर रही है। औवेसी ने अपने बयान में कहा कि 14 जून 2023 को विधि आयोग ने लोगों और पार्टियों से अपना विचार (UCC पर) देने के लिए कहा था, उसके संबंध में हमने अपनी पार्टी की तरफ से पत्र भेजा है। मैंने ये कहा है कि विधि आयोग को ये बताना चाहिए कि UCC क्या है? उन्होंने कहा कि ये बड़ी संयोग की बात है कि 2018 में भी नरेंद्र मोदी ने UCC की बात शुरू कर दी थी क्योंकि 2019 में चुनाव थे और अब 2024 में चुनाव है तो फिर से शुरू कर दिया। ये बड़ी अफसोस की बात है कि भाजपा विधि आयोग का इस्तेमाल कर रही है। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि आप(विपक्ष) भाजपा को 2024 में हराना चाहते हैं तो फर्क तो दिखाइए, या फिर आप भाजपा के एजेंडा पर ही चलेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वो लोग(विपक्ष) उस विषय(UCC) पर बात करेंगे या नहीं, मगर आपको फर्क दिखाना पड़ेगा। वो बड़े-बड़े चौधरियों का क्लब है, उसमें ओवैसी जैसे अछूत का तो साया भी नहीं पड़ सकता।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *