Chirag Paswan और BJP में तय हुआ गठबंधन
बिहार की राजनीति में चिराग पासवान और भारतीय जनता पार्टी के बीच फिर से सांठ गांठ होने की सुगबुगाहट होने लगी है। दोनों एक बार फिर से साथ में दिख सकते है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चिराग पासवान को पत्र लिखकर उन्हें 18 जुलाई को होने वाली एनडीए की बैठक में आमंत्रित किया है। गौरतलब है कि अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की 18 जुलाई की बैठक के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को आमंत्रित किया है। इस संबंध में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पासवान को पत्र लिखा है। इस पत्र में नड्डा ने साफ किया कि एलजेपी एनडीए का महत्वपूर्ण हिस्सा है। बता दें कि जेपी नड्डा द्वारा चिराग पासवान के लिए की गई ये घोषणा बेहद अहम है क्योंकि ये 17 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्ष के दूसरे बड़े हंगामे से कुछ दिन पहले की गई है। जेपी नड्डा द्वारा लिखा गया पत्र एएनआई ने ट्वीट किया है जिसमें कहा गया कि पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने देश के बहुआयामी विकास को एक नई ऊंचाई दी है। एनडीए सरकार में गरीब कल्याण, सांस्कृतिक गौरव की बहाली, आर्थिक प्रगति, देश की रक्षा और सुरक्षा, विदेशों में भारत की मजबूत प्रतिष्ठा समेत कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम हुए हैं।”